Header Ads Widget

Responsive Advertisement

कुबेरेश्वरधाम कावड़ यात्रा में 10 लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंचे, हेलीकॉप्टर से हुई फूलों की वर्षा

सीहोर में कुंभ जैसा नजारा देखने को मिला।  कुबेरेश्वर महादेव मंदिर तक पहुंची कावड़ यात्रा में दस लाख लोगों के शामिल होने का दावा किया गया। 11 किलोमीटर लंबी यात्रा पर हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए गए। जगह-जगह स्वागत किया गया।

बुधवार को अधिक मास की अंतिम अमावस्या को विठलेश सेवा समिति के तत्वाधान में इस वर्ष भी शहर की सीवन नदी से मुरली मनोहर एवं कुबेरेश्वर महादेव मंदिर में तक करीब 11 किलोमीटर कावड़ यात्रा  निकाली गई। दावा किया गया यात्रा ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। करीब दस लाख से अधिक श्रद्धालु भागवत भूषण पंडित प्रदीप मिश्रा के साथ पैदल चलकर यहां पर भगवान शिव का अभिषेक किया। बुधवार सुबह पंडित मिश्रा ने सीवन नदी घाट पर पहुंचकर विधि-विधान से पूजन अर्चना के बाद कावड़ भरी और उसके बाद लगातार छह घंटे पैदल चलने के बाद मंदिर परिसर में पहुंचे। यहां पर अभिषेक और आरती का आयोजन किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ