Header Ads Widget

Responsive Advertisement

कलेक्टर ने जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना


कोरिया/बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत बाल लिंगानुपात में सुधार तथा बालिकाओं के प्रति लोगों की मानसिकता परिवर्तन करने के लिए कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।

भारतीय समुदायों में पुत्र के प्रति वरियता और बेटियों के प्रति भेदभाव की समस्या पर अंकुश लगाना इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है। दहेज के सामाजिक मानक, पितृसत्तामक आदि नकारात्मक सोच को बदलने के लिए भारत सरकार की बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना का जागरूकता रथ जिले के समस्त ग्रामीण क्षेत्रों तथा शहरी क्षेत्रों में बेटियों के प्रति नकारात्मक सोच को बदलने व बेटियों को बचाने, बेटियों को पढ़ाने एवं आगे बढ़ाने में सेतु का कार्य करेगा इसके साथ ही इस जागरूकता रथ में लगी एलईडी के माध्यम से मतदान के प्रति भी लोगों को जागरूक किया जायेगा। इस अभियान के माध्यम से बालिकाओं को शासन की योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए इनके प्रावधानों की जानकारी भी ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचेगी।


स्कूली बच्चों ने कलेक्टर तथा अधिकारियों को बांधी राखी :

समय सीमा की बैठक के पूर्व स्कूली बच्चों की ओर से कलेक्टर-सीईओ सहित अधिकारियों को स्व सहायता समूह की ओर से बनाए गए रक्षासूत्र बांधे गए। कलेक्टर लंगेह ने बच्चों को मिष्ठान व लेखन सामग्री की भेंट दी उसके साथ ही जिलेवासियों को रक्षाबंधन के पावन अवसर पर कन्या भ्रूण हत्या रोकने तथा बालिकाओं व महिलाओं के प्रति हिंसा व भेद-भाव को समाप्त करने के लिए संकल्प लेने का संदेश दिया।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मिली स्मार्ट फोन की भेंट :

सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के पास स्मार्टफोन न होने के कारण वे पहले ऑनलाइन मध्यम से होने के कार्य करने में असमर्थ थीं पर अब जिला प्रशासन की ओर से स्मार्ट फोन मिल जाने से वे सकुशल काम कर पाएंगी।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ