Header Ads Widget

Responsive Advertisement

कुएं से पानी लेने गई युवती की डूबने से मौत

शहडोल जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अमहा गांव में 18 वर्षीय युवती नानबाई की कुएं में डूबने से मौत हो गई है। वह पानी लेने गई थी। घंटों मशक्कत के बाद एसडीईआरएफ की टीम ने शव बाहर निकाला है।
थाना प्रभारी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि युवती कुएं में पानी लेने गई थी। उसी दौरान पैर फिसल जाने की वजह से वह गहरे पानी में डूब गई। इसकी वजह से उसकी मौत हो गई। घंटों मशक्कत के बाद एसडीईआरएफ की टीम ने शव बाहर निकाला है। पुलिस के अनुसार नानबाई गोड पिता सदन सिंह बचपन से ही अपने नानी के घर अमहा गांव में रहती थी। रोज की तरह वह कुएं में पानी लेने गई थी। तभी गीली मिट्टी होने की वजह से उसका पैर फिसल गया और वह कुएं में जा गिरी। जिस कुएं में युवती गिरी वह गांव दूर है। कुएं के चारों तरफ दीवार ना होने की वजह से युवती सीधे उसके भीतर ही जा गिरी। काफी देर तक जब नानबाई घर नहीं लौटी तो परिजन उसकी तलाश करना शुरू कर दिया। देखा कि कुएं के पास उसकी चप्पल एवं दुपट्टा पड़ा हुआ है, परिजनों को संदेह हुआ कि वह कुएं में ही गिरी होगी। पुलिस को खबर दी गई। सूचना लगने के बाद पहुंची पुलिस ने प्रयास किया कि शव को बाहर निकाला जाए, लेकिन गहराई ज्यादा होने की वजह से शहडोल से एसडीईआरएफ की टीम को बुलवाना पड़ा। घंटों कड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला गया। मामले पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ