Header Ads Widget

Responsive Advertisement

छः राज्यों के सात विस उपचुनाव की मतगणना शुरू

दिल्ली /पांच सितंबर को छह राज्यों के सात विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव की मतगणना शुक्रवार को शुरू हो गई है। आज झारखंड, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के 7 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे सामने आएंगे।

चुनाव आयोग ने कड़ी सुरक्षा के बीच इस काउंटिंग का आयोजन किया जा रहा है। मतगणना केंद्र के 200 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू कर दी गई है। मतदान केंद्रों पर केंद्रीय बल के जवानों की भारी तैनाती की गई है। चुनाव के रिजल्ट पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं। उपचुनाव के नतीजे को INDIA गठबंधन की अग्निपरीक्षा मानी जा रही है।

घोसी विधानसभा में बीजेपी बनाम सपा
यूपी की घोसी विधानसभा चुनाव के दौरान सपा के टिकट से विजयी हुए प्रमुख ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग) नेता दारा सिंह चौहान के हाल में बीजेपी में शामिल होने और पार्टी की सदस्यता से त्यागपत्र देने के कारण खाली हो गई थी। यहां पर बीजेपी ने दारा चौहान को ही अपना उम्मीदवार बनाया है। सपा ने सुधाकर सिंह को मैदान में उतारा है। कुल 10 उम्मीदवारों के बीच यहां मुकाबला हैं। इस चुनाव में बसपा ने कोई उम्मीदवार नहीं उतारा है।

डुमरी विधानसभा में इंडिया बनाम एनडीए
झारखंड की डुमरी विधानसभा सीट पर विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' ने बेबी देवी को अपना उम्मीदवार उतारा है। बेबी देवी का सीधा मुकाबला एनडीए की उम्मीदवार यशोदा देवी से है। अप्रैल में पूर्व शिक्षा मंत्री और जेएमएम विधायक जगरनाथ महतो के निधन के बाद इस सीट पर उपचुनाव कराया गया है। जेएमएम ने महतो की पत्नी बेबी देवी को 'इंडिया' गठबंधन के उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतारा है। वहीं, ऑल झारखण्ड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसू) पार्टी ने यशोदा देवी को एनडीए का उम्मीदवार बनाया है।

बागेश्वर विधानसभा में बीजेपी बनाम कांग्रेस
उत्तराखंड में कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास का अप्रैल में निधन हो जाने के कारण इस सीट पर उपचुनाव कराया गया। उपचुनाव में प्रदेश में दो राजनीतिक दलों बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है। बीजेपी की और से चंदन राम दास की पत्नी पार्वती दास को उम्मीदवार बनाया है। वहीं, कांग्रेस ने बसंत कुमार को अपना प्रत्याशी बनाया है। बीजेपी और कांग्रेस के अलावा अन्य दलों ने भी अपने प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतारे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ