Header Ads Widget

Responsive Advertisement

'कोझिकोड से एकत्र किए गए चमगादड़ के नमूनों में निपाह एंटीबॉडी की पुष्टि', स्वास्थ्य मंत्री का बड़ा बयान


भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने उत्तरी कोझिकोड जिले के मारुथोंकारा से एकत्र किए गए चमगादड़ों के नमूनों में निपाह वायरस एंटीबॉडी की मौजूदगी की पुष्टि की है। यहां इस संक्रमण की वजह से पिछले महीने दो लोगों की जान चली गई थी। राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने गुरुवार को कहा कि आईसीएमआर ने ईमेल के जरिये राज्य सरकार को यह जानकारी दी है।

उन्होंने बताया कि हमें इस संबंध में आईसीएमआर से एक ईमेल मिला है। उन्होंने हमें बताया है कि चमगादड़ के नमूनों में एंटीबॉडी मौजूद थी। मंत्री का यह बयान इस पहाड़ी जिले के कुछ सरकारी अस्पतालों के उनके दौरे के बाद आया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ