Header Ads Widget

Responsive Advertisement

प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए मतगणना प्रेक्षक नियुक्त

रायपुर /भारत निर्वाचन आयोग द्वारा छत्तीसगढ़ विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत 90 विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतगणना प्रेक्षकों की नियुक्ति की गई है। 3 दिसंबर को मतगणना के दौरान प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र के लिए एक मतगणना प्रेक्षक मतगणना प्रक्रिया का सूक्ष्मता से अवलोकन करेंगे। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त मतगणना प्रेक्षकों की उपस्थिति में मतगणना दिवस पर संबंधित विधानसभा क्षेत्र के लिए मतगणना के परिणामों को प्रत्येक चक्र (चरण) के पश्चात आयोग के साफ्टवेयर के माध्यम से अद्यतन किया जाएगा।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती रीना बाबासाहेब कंगाले ने बताया कि संपूर्ण मतगणना की प्रक्रिया भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षकों की निगरानी में संपन्न होगी। मतगणना के दौरान सबसे पहले ईटीपीबीएस (इलेक्ट्रानिकली ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलैट सिस्टम) से प्राप्त मतों के क्यूआर कोड की स्कैनिंग होगी जो प्रेक्षकों की निगरानी में की जाएगी। मतगणना के दौरान प्रेक्षक किसी भी टेबल पर जाकर मतगणना का निरीक्षण कर सकेंगे। मतगणना प्रेक्षकों के साथ निर्वाचन के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक भी मतगणना प्रक्रिया पर नजर रखेंगे। प्रेक्षक की उपस्थिति में प्रत्येक राउंड की समाप्ति पर अभ्यर्थी अथवा उनके अभिकर्ता के समक्ष रेंडम आधार पर किसी दो कंट्रोल यूनिट की जाँच की जाएगी। इसके अलावा सभी चक्रों (राउंड) के पूर्ण होने पर पाँच वोटर वेरिफाएबल पेपर ऑडिट ट्रेल (व्हीव्हीपेट) का ड्रा के माध्यम से चयन कर मतों का सत्यापन किया जाएगा।

छत्तीसगढ़ विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के दृष्टिगत मतगणना हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभावार प्रेक्षक नियुक्त किए गए हैं। इनमें रायपुर शहर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के लिए डॉ. लक्ष्मीशा जी., कोंडागांव के लिए बालाजी दिगंबर मंजुले, भटगांव के लिए डी. थिप्पे नायक, राजनांदगांव  के लिए मुदावंतु एम. नायक, सीतापुर के लिए पी. कोटेश्वर राव, जैजेपुर के लिए एस. लवन्ना, कवर्धा के लिए रमीसेट्टी श्रीलता, बसना के लिए अजित नारायण हजारिका, डोंगरगढ़ के लिए दशरथ दास, प्रतापपुर के लिए एस्थर कथार, खुज्जी के लिए हरि नारायण पासवान, महासमुंद के लिए रविन्द्र नाथ प्रसाद सिंह, कोंटा के लिए संजीव कुमार, बेलतरा के लिए उदयन मिश्रा, पंडरिया के लिए अजय कुमार गुप्ता, भानुप्रतापपुर के लिए अशोक कुमार, लैलूंगा के लिए सी. एन लोंगफाई, आरंग के लिए मीर तारिक अली, कोटा के लिए न्याली एटे, प्रेमनगर के लिए रंजीथ कुमार जे. को मतगणना प्रेक्षक नियुक्त किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ