Header Ads Widget

Responsive Advertisement

हमास ने 13 बंधकों को किया रिहा, इस्राइली प्रधानमंत्री कार्यालय ने दी जानकारी

इस्राइल-हमास के बीच हुए समझौते के तहत 13 बंधकों को शुक्रवार शाम को गाजा से रिहा किया गया। इस्राइल के प्रधानमंत्री कार्यालय ने इस बारे में जानकारी दी है। इससे पहले, कतर के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता माजिद अल अंसारी ने बताया था कि जिन बंधकों को रिहा किया जाएगा, उनके नामों की सूची इस्राइली खुफिया एजेंसियों को दे दी गई है।
इसी बीच थाईलैण्ड के प्रधानमंत्री ने दावा किया कि गाजा में पकड़े गए 12 थाई नागरिकों को रिहा किया गया है। प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा, मुझे हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा टीम, विदेश मंत्रालय से जानकारी मिली कि हमारे 12 थाई नागरिकों को हमास ने रिहा कर दिया है। बता दें सात अक्तूबर को हमास ने इस्राइल पर हमला किया था, जिसके बाद हमास के आतंकियों ने कई लोगों को बंधक बना लिया था। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ