Header Ads Widget

Responsive Advertisement

गौवंश संरक्षण के लिए काऊ सफारी विकसित किया जाएगा : डिप्टी सीएम

सतना / व्हाइट टाइगर सफारी के रूप में सतना जिला पहले ही देश में अपनी पहचान बना चुका है। अब हाल ही में नई सरकार के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने काऊ सफारी बनाने की बनाने की बात कही है। कहा कि मझगंवा के जंगल में बगदरा घाटी गोचर के लिए बेहतर जगह है। जहां भारी संख्या में गौ वंश इक_ा होता है और 10 हजार गो वंश को संरक्षण मिल सकता है। इससे न सिर्फ गो वंश सुरक्षित होगा बल्कि  किसानों की फसल भी सुरक्षित रहेगी। लिहाजा काऊ सफारी के रूप में जल्द गौ-अभयारण्य बनाए जाने की बात कही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ