निर्जला गुप्ता
कोरिया - बैकुंठपुर/ सिविल लक्ष्य एकेडमी में नववर्ष धूमधाम से मनाया गया। शिक्षक विनय गुप्ता एवम शिक्षिका प्रियंका ने विद्यार्थियों को नववर्ष की शुभकामनाएं दी। उन्होंने छात्रों के मंगलमय भविष्य की कामना की। नए साल पर सभी धर्म और जाति के लोग बिना भेदभाव इस पर्व को मनाते हैं। लोग नए साल पर नए-नए संकल्प लेते हैं और नए साल की तैयारी करते हैं। शिक्षक विनय गुप्ता के द्वारा छः दिवसीय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमे कैरम, कुर्सी दौड़, भाषण, निबंध, कविता, क्वीज शामिल है। इस दौरान छात्राओं ने गीत, कविता सुनाकर नए वर्ष का स्वागत किया। विद्यार्थियो द्वारा विभिन्न गीतों पर नृत्य की प्रस्तुति भी की गई। इस अवसर पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया।
प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित
भाषण विजेता_निर्जला गुप्ता, कैरम विजेता_ रोशनी, क्वीज और सिंगिंग विजेता _ शालिनी गुप्ता, कविता विजेता_रितिका
शायरी विजेता_दर्शना गुप्ता, कुर्सी दौड़ विजेता_बीरेंद्र, चित्रकला विजेता_ वर्षा साहू, निबंध विजेता_ श्रुति
कार्यक्रम के अंत में विनय गुप्ता ने कहा कि नए साल में सभी विद्यार्थियों का नया साल स्वास्थ्यवर्धक, ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायी रहे।
0 टिप्पणियाँ