Header Ads Widget

Responsive Advertisement

त्योहारों से पहले सोना तीन दिन में 1100 तो चांदी 2250 रुपये सस्ती, छह माह के निचले स्तर पर पहुंची


New Delhi/ त्योहारी सीजन से पहले सोने और चांदी की कीमतों में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। सोना पिछले तीन कारोबारी सत्रों में 1,100 रुपये सस्ता हुआ है, जबकि चांदी की कीमत में भी 2,250 रुपये की बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। बृहस्पतिवार को दिल्ली सराफा बाजार में सोना 650 रुपये सस्ता होकर 59,000 से नीचे 58,950 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। चांदी भी 1,000 रुपये की बड़ी गिरावट के साथ 74,000 से नीचे पहुंच गई और 73,100 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 59,600 रुपये प्रति 10 ग्राम व चांदी 74,100 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा, अमेरिकी डॉलर में मजबूती और अमेरिकी बॉन्ड पर रिटर्न में उछाल से वैश्विक बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में गिरावट आई। कॉमेक्स पर सोना छह माह के निचले स्तर पर आ गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरकर 1,877 डॉलर प्रति औंस रहा। चांदी भी कमजोरी के साथ 22.55 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज में वरिष्ठ उपाध्यक्ष (जिंस शोध) नवनीत दमानी ने कहा, बाजार का ध्यान अब दूसरी तिमाही के लिए अमेरिकी सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर के संशोधित आंकड़ों और साप्ताहिक बेरोजगार दावों पर केंद्रित है।

सेंसेक्स 610 अंक टूटा 2.95 लाख करोड़ डूबे
घरेलू शेयर बाजार बृहस्पतिवार को गिरावट में बंद हुए और सेंसेक्स 610 अंक लुढ़क गया। वैश्विक बाजारों में कमजोरी के बीच विदेशी संस्थागत निवेशकों की निकासी जारी रहने से बाजार नुकसान में रहा। इसके अलावा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इन्फोसिस और आईटीसी के शेयरों में बिकवाली से भी बाजार की धारणा प्रभावित हुई।

  1. सेंसेक्स 610.37 अंक टूटकर 65,508.32 पर बंद हुआ। दिन में यह 695.3 अंक तक लुढ़क गया था।
  2. निफ्टी 192.90 अंक गिरकर 19,523.55 पर बंद हुआ।
  3. गिरावट से निवेशकों की पूंजी 2.95 लाख करोड़ घटकर 316.65 लाख करोड़ रह गई।
  4.  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ