Header Ads Widget

Responsive Advertisement

भारत-बांग्लादेश सीमा पर BSF ने हथियारों की तस्करी को किया नाकाम, 4 पिस्तौलें, 8 मैगजीन व 50 जिंदा कारतूस जब्त

भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा पर शनिवार को दक्षिण बंगाल सीमांत के अंतर्गत उत्तर 24 परगना जिले के सीमा चौकी मधुपुर, बीएसएफ की 68वीं वाहिनी के जवानों ने हथियारों की तस्करी को नाकाम किया। जवानों ने चार विदेश निर्मित पिस्तौल, आठ मैगजीन और 50 जिंदा कारतूस जब्त किए। तस्कर इन हथियारों को भारत से बांग्लादेश ले जाने का प्रयास कर रहे थे।
बीएसएफ, दक्षिण बंगाल सीमांत के जनसंपर्क अधिकारी, जीआईजी एके आर्य ने बताया कि घटना उत्तर 24 परगना जिले के सीमावर्ती इलाके में तैनात 68वीं वाहिनी की सीमा चौकी मधुपुर की है। शुक्रवार और शनिवार की मध्यरात्रि को करीब 12.30 बजे जवानों ने निगरानी कैमरे में तीन लोगों को कुछ सामान के साथ बांग्लादेश की सीमा से भारतीय सीमा में घुसते देखा। जवानों ने उन्हें चेतावनी दी लेकिन वे आगे बढ़ते रहे। जवानों ने अघातक हथियार से फायर किया। इस पर तस्कर घनी झाड़ियों का फायदा उठाकर वापस बांग्लादेश की ओर भाग खड़े हुए। जवानों ने जब मौके की सघन तलाशी ली, तो वहां पर एक बैग बरामद हुआ, जिसमें चार यूएसए निर्मित पिस्तौल, 8 मैगजीन और 50 कारतूस मिले। जब्त किए गए सामान के पुलिस थाना बगदाह को सौंप दिया गया। इन हथियारों को भारतीय तस्करों ने रखा था, और बांग्लादेशी तस्कर इन्हें लेने के लिए बांग्लादेश की तरफ से आ रहे थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ