Header Ads Widget

Responsive Advertisement

सीएम फेस : नए चेहरों पर दांव लगा सकती है बीजेपी

रायपुर / छत्तीसगढ़ में कौन बनेगा सीएम को लेकर सस्पेंस अब जल्द ही खत्म हो सकता है। आज दोपहर होने जा रही भाजपा विधायक दल की बैठक के बाद संभावना जताई जा रही है कि आज शाम-रात तक छत्तीसगढ़ को सीएम मिल सकता है। वहीं राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी मुख्यमंत्री को लेकर चौंकाएगी, ऐसा इसलिए क्योंकि राज्य के प्रभारी ओम माथुर ने भी चुनाव के दौरान एक बात कही थी कि जो भी मुख्यमंत्री बनेगा, वह नाम चौंकाने वाला होगा। यही कारण है कि लोगों की नजर उस चेहरे पर है जो राज्य का नया मुख्यमंत्री बनने वाला है। अब मुख्यमंत्री को लेकर रस्साकशी का दौर जारी है। कई नामों की चर्चा है। भरतपुर सोनहत से नवनिर्वाचित भाजपा विधायक रेणुका सिंह जो छत्तीसगढ़ में सीएम की रेस में सबसे आग चल रही हैं। राज्य में बड़े दावेदारों की बात करें तो रेणुका सिंह के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, गोमती साय, राम विचार नेताम, अरुण साव और विष्णु देव साय के नाम सबसे ऊपर चल रहे हैं। इसके साथ ही ओपी चौधरी को लेकर भी कयासबाजी जारी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ