Header Ads Widget

Responsive Advertisement

घर में सो रही महिला को हाथी ने कुचलकर मार डाला,


छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में मंगलवार की रात जंगली हाथी ने घर में सो रही महिला को कुचलकर मौत के घाट उतार दिया। मामला रायगढ़ वन परिक्षेत्र का है। मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।


  
जानकारी के अनुसार, रायगढ जिले के तमनार थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत कसडोल के आश्रित गांव कांटाझरिया में मंगलवार की रात 10 बजे एक जंगली हाथी ने दस्तक दी। रात में अचानक गांव में हाथी के आने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया। इस बीच जंगली हाथी ने एक किसान की फसल को नुकसान पहुंचाने के साथ-साथ एक मकान को भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। वहीं घर में अकेली सो रही महिला चमरीन मांझी (60) कुचलकर मौत के घाट उतार दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ